साइबर सेल और फतेहपुर कोतवाली में दर्ज हुई शिकायतें
बाराबंकी, संवाददाता: जनपद में साइबर ठग लगातार सक्रिय हैं और अलग-अलग तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में सामने आए दो मामलों में एक संविदा लाइनमैन से 77 हजार और एक ग्रामीण युवक से 24 हजार रुपये ठग लिए गए। दोनों मामलों की शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई गई हैं।
पहला मामला धधौरी गांव का है। यहां संविदा पर कार्यरत लाइनमैन विजय कुमार की पत्नी सुषमा देवी ने बताया कि 5 फरवरी को उनके पति को एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग बहराइच का एसडीओ बताते हुए नौकरी बचाने के नाम पर रुपये मांगे। दबाव में आकर पीड़ित ने अपनी पत्नी के खाते से फोनपे के जरिए 13 हजार रुपये भेजे। इसके बाद लगातार दबाव डालकर आरोपी ने 5 फरवरी से 10 मई तक कुल 77 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने साइबर सेल बाराबंकी में शिकायत दर्ज कराई है।
दूसरा मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बैसडा गांव का है। यहां के निवासी मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद यूनुस ने आरोप लगाया कि 24 मार्च को SAFIQMALIK502@GMAIL.COM नामक ईमेल के जरिए उनके बैंक खाते से 24,099 रुपये निकाल लिए गए। इस धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर उड़ीसा निवासी रमेश सामल के नाम दर्ज पाया गया।
दोनों पीड़ितों ने पुलिस से ठगों को गिरफ्तार कर रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले गंभीर हैं और साइबर अपराध शाखा की मदद से तथ्यों की गहन पड़ताल की जा रही है।