एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में चला जागरूकता कार्यक्रम
बाराबंकी,संवाददाता : श्री साईं इंटर कॉलेज बड़ेल में शनिवार को साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को साइबर ठगी से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। एनर्जी कंजर्वेशन सोलर ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन टीम की ओर से छात्रों को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऐप से सावधान रहें। कार्यक्रम के दौरान साइबर विशेषज्ञों ने बताया कि केवाईसी अपडेट के नाम पर बैंक कभी भी ओटीपी, सीवीवी या पासवर्ड नहीं मांगता। इस तरह की किसी भी गतिविधि में आने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
सावधानी ही सुरक्षा

छात्रों को बताया गया कि ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर या सेवा का उपयोग करते समय केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। यूपीआई से पैसा प्राप्त करने के लिए पासवर्ड या ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती। इसके अलावा सोशल मीडिया व बैंक खातों के लिए मजबूत पासवर्ड रखें और टू-स्टेप वेरीफिकेशन को सक्रिय करें।
प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर साइबर पुलिस टीम प्रभारी विनय प्रकाश राय, आरक्षी राजन यादव व पंकज सिंह भी उपस्थित रहे। छात्रों ने साइबर अपराधों से जुड़ी सावधानियों को गंभीरता से समझा और अपने अनुभव साझा किए।