बैंक खातों के लिए मजबूत पासवर्ड व टू-स्टेप वेरीफिकेशन की आवश्यकता पर दिया गया जोर
बाराबंकी,संवाददाता : साइबर अपराधों से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पायनियर माण्टेसरी स्कूल, कोतवाली नगर में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में साइबर सेल प्रभारी विनय प्रकाश राय और आरक्षी राजन यादव ने छात्रों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या गवर्नमेंट की साइबर क्राइम वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें। सत्र में ओटीपी, पासवर्ड व केवाईसी से जुड़े खतरों, फर्जी ऐप्स और लिंक से सावधान रहने की हिदायत दी गई। साथ ही सोशल मीडिया और बैंक खातों के लिए मजबूत पासवर्ड व टू-स्टेप वेरीफिकेशन की आवश्यकता पर जोर दिया गया। महिला थाना से मुन्नी देवी व टीम भी मौजूद रही।