ऑर्डर कैंसिल कराने के नाम पर ठगे गए 19,998 रुपये हुए वापस
बाराबंकी,संवाददाता : फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कैंसिल कराने के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवक को साइबर सेल की तत्परता से राहत मिली है। ग्राम शाहपुर, थाना जैदपुर निवासी तेज नारायण से अज्ञात ठग ने ₹19,998 की साइबर ठगी की थी। पीड़ित ने इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दी थी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी संगम कुमार के पर्यवेक्षण में साइबर सेल व साइबर थाना की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक व मर्चेंट से संपर्क कर खाते को होल्ड कराया और संपूर्ण राशि पीड़ित के खाते में वापस कराई।
टीम में शामिल अधिकारी एवं कर्मी:
निरीक्षक विनय प्रकाश राय, निरीक्षक संजीव कुमार यादव, उ0नि0 इफलाक अहमद, आरक्षी राजन यादव, अभिषेक चपराना, अंकुश, सुधाकर सिंह, पंकज सिंह, अनुराग सिंह, मधु भारती, मनोज कुमार व महिला आरक्षी मोहिनी तिवारी। साइबर सेल की इस सफलता से जनपद में ठगी पीड़ितों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देने की अपील की है।