जातिसूचक गाली व जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
बाराबंकी (टिकैतनगर),संवाददाता : थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम खजुरी में शुक्रवार दोपहर एक बछिया को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अयोध्या निवासी युवक रामकुमार ने आरोप लगाया है कि गांव के ही अतीक अहमद ने उसे बछिया पकड़ने के दौरान पकड़ लिया और जान से मारने की नीयत से गला दबाकर नीम के पेड़ से जंजीर से बांध दिया। प्रार्थी ने तहरीर में कहा कि विपक्षी ने न केवल जातिसूचक शब्दों से गाली दी बल्कि उसकी हत्या की धमकी भी दी। घटना के दौरान उसके साथी तिलकराम ने मोटरसाइकिल से भागकर जान बचाई, जबकि शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया। रामकुमार ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुल…