पांच दिवसीय नि:शुल्क पंजीकरण शिविर में 97 मरीजों की जांच, 31 को स्पीच थेरेपी की सलाह
बाराबंकी,संवाददाता : जिन मासूम चेहरों से हँसी कहीं खो गई थी, अब उनके चेहरे फिर से मुस्कान की ओर लौटते दिखाई दे रहे हैं। जनपद बाराबंकी में जन्म से कटे होंठ व तालू से पीड़ित बच्चों और मरीजों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में नि:शुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह पांच दिवसीय शिविर एक अगस्त से 6 अगस्त तक चला, जिसमें कुल 97 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। इनमें से 66 मरीजों को ऑपरेशन के लिए और 31 को स्पीच थेरेपी के लिए चिन्हित किया गया। जिसके संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि यह शिविर बच्चों के आत्मविश्वास को लौटाने और जीवन की गुणवत्ता बेहतर करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

स्माइल ट्रेन और हेल्थ सिटी अस्पताल की साझेदारी
स्माइल ट्रेन संस्था, अमेरिका के निदेशक डॉ. वैभव खन्ना एवं हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर व सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के डॉ. आदर्श कुमार इस कार्य में विशेष सहयोग कर रहे हैं। चिन्हित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन व इलाज लखनऊ के हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जाएगा, जिससे कई परिवारों को राहत मिलेगी और बच्चों के चेहरे फिर से खिल उठेंगे। वहीं उप मुख्य चिकित्साधिकारी व आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ. डी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में यदि कोई बच्चा या मरीज इस समस्या से जूझ रहा हो तो वह डीईआईसी प्रबंधक डॉ. अवधेश सिंह एवं स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा से संपर्क कर सकता है।
सामूहिक प्रयास से मिली सफलता
इस पुनीत प्रयास को सफल बनाने में डॉ. अवधेश सिंह, नीरज कुमार शर्मा, गौरव शर्मा, शेष द्विवेदी, जुबैर अहमद, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें, मोबाइल हेल्थ यूनिट, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।यह अभियान न केवल इलाज है, बल्कि वह उम्मीद है जो हर बच्चे को जीवन में आत्मविश्वास और मुस्कान दोनों लौटा रही है।