विदेशी पुलिस ने पीड़ित को पकड़कर लगा दिया 50 हजार रुपए का जुर्माना
बाराबंकी,संवाददाता : बाराबंकी जिले में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। थाना बदोसराय अंतर्गत मोहम्मद इमरान नामक युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि फराह जैदी और सद्दाम उर्फ कबीर ने उसे विदेश में काम दिलाने का झांसा देकर लाखों की रकम हड़प ली। इमरान के मुताबिक, आरोपियों ने पहले पेटीएम के जरिए 25 हजार रुपए लिए, फिर तीन किश्तों में 45 हजार और उसके बाद वीजा और फ्लाइट के नाम पर 70 हजार रुपए और ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज दिया, जहां उसे एक कमरे में बंद करके रखा गया। एक महीने तक वहां रहने के बाद विदेशी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। मजबूरी में इमरान को अपने भाई से पैसे मंगवाकर जुर्माना भरना पड़ा और फिर भारत वापस लौट आया। इमरान ने इस घटना के बाद बदोसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने फराह जैदी और सद्दाम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।