इस पेपरलेस प्रणाली से शासकीय कार्यों में आयेगी तेजी
बाराबंकी, संवाददाता : मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने मंगलवार को विकास भवन स्थित अपने कार्यालय विकास विभाग में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने बताया कि अब पत्रावलियां ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी और सभी कार्यवाहियां ई-ऑफिस प्रणाली से संचालित होंगी। ई-ऑफिस को लागू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों को पेपरलेस बनाते हुए शासकीय कार्यों में तेजी लाना है। इसके माध्यम से अब किसी भी समय पत्रों और फाइलों पर कार्य किया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रेषित ई-फाइल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देशात्मक आदेश जारी किए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र उपाध्याय समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।