महिला ने अपनी पुत्री की बरामदगी और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
बाराबंकी (सफदरगंज),संवाददाता : सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला ने अपनी 26 वर्षीय पुत्री के गायब होने और घर से नकदी व जेवरात ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी है। महिला ने अपनी पुत्री की बरामदगी और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार, उसकी बेटी बाराबंकी में रहकर पढ़ाई कर रही थी और 28 जून को हॉस्टल से घर लौटने के लिए निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने जब खोजबीन की, तो पता चला कि सीहामऊ, बदोसराय निवासी रमन दीक्षित पुत्र अशोक दीक्षित उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि बेटी के साथ-साथ घर से लगभग दो लाख रुपये नकद और पुश्तैनी जेवरात भी गायब हैं। प्रार्थिनी ने बेटी की सुरक्षित बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।