जातिसूचक गालियां व मारपीट कर धर्म परिवर्तन का दबाव, न मानने पर विदेश भेजने की धमकी
बाराबंकी,संवाददाता : देवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपनी बहन के अपहरण, बंधक बनाकर प्रताड़ना और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन को गांव के ही शानू पुत्र गुड्डू, गुफरान पुत्र वसी कुरैशी, जावेद व जब्बार पुत्रगण जम्मू बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गए। आरोप है कि उक्त लोग बहन पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे। जब बहन ने धर्म परिवर्तन से इन्कार किया तो उसे शानू और उसके साथी जबरन मुंबई ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जाने लगी। इस दौरान जातिसूचक गालियां भी दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने बताया कि बहन ने किसी तरह मोबाइल फोन से कॉल कर परिवार को अपनी आपबीती बताई और कहा कि उसे तत्काल बचाया जाए। उसने यह भी बताया कि धर्म परिवर्तन से इन्कार करने पर मारपीट की जाती है और कहा जाता है कि यदि धर्म परिवर्तन नहीं किया तो या तो जान से मार देंगे या किसी गल्फ देश भेज देंगे। पीड़ित ने पुलिस से मामले में तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उचित कार्रवाई की जाएगी।