बैंक के जरूरी दस्तावेज, शैक्षिक प्रमाणपत्र व टैबलेट चोरी
बाराबंकी, संवाददाता : नगर कोतवाली क्षेत्र के आजादनगर मोड़ स्थित वर्मा मार्केट में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक बैंक कर्मचारी की कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लिया। बैग में बैंक के कागजात, टैबलेट, हाईस्कूल से लेकर स्नातक और एलएलबी तक की मार्कशीट व डिग्रियां रखी हुई थीं।प्रार्थी राहुल सिंह वर्मा निवासी ग्राम जैनाबाद, थाना सतरिख, बाराबंकी ने बताया कि वह आईसीआईसीआई बैंक आजादनगर मोड़ शाखा में कार्यरत हैं।
यह था मामला
बीते शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को वे रोज की तरह कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार (मारुति सुजुकी बलेनो UP32MM0997) बैंक के ठीक सामने खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वे फील्ड पर जाने के लिए बाहर निकले तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और उसमें रखा बैग गायब है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने कोतवाली नगर थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।