हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशांत को जिला अस्पताल पहुंचाया
बाराबंकी,संवाददाता : तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 29 जून की शाम लगभग 5:40 बजे उस समय हुआ जब युवक प्रशांत शर्मा अपने प्लाट की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना कुरौली स्थित केनरा बैंक के पास हुई, जहां लखनऊ नंबर की एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने प्रशांत की बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशांत को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित पक्ष की ओर से आदर्श कोतवाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार कार सवार की तलाश की जा रही है।