जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी; पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग
बाराबंकी,संवाददाता : फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंध को लेकर विवाद बढ़ने पर युवक की मारपीट कर दी गई। आरोप है कि गांव का ही राशिद पुत्र हामिद अली पिछले 10 वर्षों से पीड़ित की अविवाहित बहन से संबंध रखता है। विरोध करने पर राशिद ने बुधवार सुबह युवक की सरेराह पिटाई कर दी।
पीड़ित ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे वह टहलकर लौट रहा था, तभी गांव की एक दुकान के पास राशिद ने रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने लात-घूंसों से मारपीट की। शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव किया। इस दौरान आरोपी ने उन्हें भी जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पीड़ित का कहना है कि विपक्षी उसकी बहन के साथ आये दिन अशोभनीय हरकतें करता है और मना करने पर दबंगई दिखाता है। उसने कोतवाली फतेहपुर में तहरीर देकर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।