ऑपरेशन के तहत NDPS, धर्मांतरण, चोरी व अवैध शराब के मामलों में बड़ी कार्रवाई, जनता के सहयोग से सफलता

बाराबंकी,संवाददाता : जनपद बाराबंकी में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बीती रात पुलिस ने 01 वारण्टी व 09 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि 58 लोगों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान दो अपहृता बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया।
अभियान की बड़ी उपलब्धियों में थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा 60 ग्राम अवैध मारफीन के साथ मादक पदार्थ तस्कर की गिरफ्तारी शामिल रही। वहीं प्राथमिक विद्यालय व टॉवर से सामान चुराने वाले अभियुक्त को चोरी के माल समेत दबोचा गया। सफदरगंज पुलिस ने धर्मांतरण के प्रयास में लगे दो व्यक्तियों को बाइबिल व अन्य सामग्री के साथ पकड़ा, वहीं अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में जैदपुर और सफदरगंज से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। कुर्सी पुलिस ने जनता की मदद से बैट्रा चुराने वाले अभियुक्त को दबोचा, जबकि टिकैतनगर व असन्द्रा थाने की पुलिस टीमों ने अपहृताओं को बरामद कर परिजनों को सौंपा।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप है। जनपद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।