दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, लाखों के जेवर, नकदी और तमंचा बरामद
बाराबंकी,संवाददाता : अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में स्वाट, सर्विलांस और थाना जहांगीराबाद की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
संयुक्त पुलिस बल ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई छह अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो कुख्यात चोरों को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में काशीराम कॉलोनी निवासी सलामत अली (हिस्ट्रीशीटर) और बंकी उत्तर टोला निवासी रिंकू कश्यप शामिल हैं।
अभियुक्तों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, 24 हजार रुपए नगद, एक देसी तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस तथा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ-साथ आस-पास के जिलों में भी रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इनके साथ गिरोह का तीसरा सदस्य डम्बा उर्फ इस्लाम फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मसौली, रामसनेहीघाट, दरियाबाद, जहांगीराबाद, कोतवाली नगर और सफदरगंज थानों में चोरी से जुड़े प्रकरण पहले से दर्ज हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास लंबा है और इन पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं। इस सफल कार्रवाई में थाना जहांगीराबाद, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल के पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।