गिरफ्तार तीन अपराधियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, जेवर व नकदी बरामद
बाराबंकी,संवाददाता : जिले की पुलिस ने लगातार हो रही चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए तीन शातिर अपराधियों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस टीम फरार चल रहे एक अन्य अभियुक्त की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों में बदोसराय का अमित वर्मा, रामनगर का रामराज और अमेठी का कैलाश शामिल हैं। ये सभी अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि जेल में ही आपस में मिलकर उन्होंने चोरी की योजना बनाई और बाहर निकलते ही गिरोह बनाकर बाराबंकी और आसपास के जिलों में वारदातें शुरू कर दीं।
आरोपियों ने मसौली, सफदरगंज, मोहम्मदपुर खाला, कोतवाली नगर और रामनगर थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल, जेवर और नगदी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने बरामद जेवरों में सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, माला, चांदी की पायल, बिछिया और नकदी शामिल होने की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से हाल ही की कई वारदातों का राजफाश हो गया है।