भरधीपुर व गंगौली से गए दो जत्थों के 64 लोग संपर्क में, प्रशासन अलर्ट
बाराबंकी,संवाददाता : जम्मू-कटरा में भूस्खलन से अवरुद्ध मार्गों के कारण जिले के दो जत्थे पिछले दिनों से वहीं रुके हुए हैं। राहत की बात यह है कि सभी यात्री सकुशल हैं और प्रशासन उनसे निरंतर संपर्क बनाए हुए है।भरधीपुर गांव से 23 अगस्त को निकले दीपक वर्मा के नेतृत्व वाला जत्था जम्मू के नानक नगर स्थित गोरखा मंदिर में रुका था। समूह के लोग दवा और भोजन की व्यवस्था कर चुके हैं और 29 अगस्त को उन्होंने जालंधर होते हुए लखनऊ लौटने की सूचना दी। वहीं गंगौली गांव से पवन वर्मा की अगुवाई में गया दूसरा समूह 26 अगस्त से कटरा के एक होटल में ठहरा हुआ है। वे रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर ने कहा कि दोनों जत्थों के साथ लगातार वार्ता हो रही है। श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया गया है कि किसी भी समस्या पर प्रशासन तुरंत मदद उपलब्ध कराएगा।