डालसा की पहल पर पशु चिकित्सालय में शिविर
बाराबंकी,संवाददाता : पशुओं के प्रति समाज में संवेदनशीलता और संरक्षण की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के तत्वावधान में बाराबंकी के पशु चिकित्सालय परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डालसा सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह ने की।
शिविर में श्री सिंह ने बताया कि जानवरों पर अत्याचार चाहे जानबूझकर हो या लापरवाहीवश कानूनन दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि मनोरंजन, अनुसंधान या घरेलू पालतू उद्देश्यों के लिए पशुओं का दुरुपयोग रोके जाने की आवश्यकता है। विभिन्न देशों में पशु संरक्षण के अलग-अलग कानून हैं, लेकिन मूल भावना यही है कि पशु भी करुणा के अधिकारी हैं।
वृक्षारोपण व हुआ औषधि वितरण
कार्यक्रम के उपरांत सचिव डालसा द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पशुपालकों को विटामिन्स और आवश्यक दवाएं वितरित की गईं, जिससे वे अपने पशुओं की बेहतर देखभाल कर सकें। शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. राहुल वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित, डॉ. अंकित (मोबाइल वेट यूनिट), डॉ. रमेश, डॉ. सुधीर, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुरजीत समेत पशुपालक, विभागीय कर्मचारी और डालसा से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।