उपनिबंधक कार्यालय बना रणभूमि, छोटी बहू और ननद ने सरेआम मचाया बवाल
बाराबंकी (सिरौली गौसपुर),संवाददाता : सास ने जैसे ही जमीन का बैनामा बड़ी बहू के नाम करने की सोची, वैसे ही छोटी बहू के तन-बदन में आग लग गई। शनिवार को उपनिबंधक कार्यालय बदोसराय उस समय अखाड़ा बन गया, जब एक ही परिवार की दो बहुओं के बीच ‘जमीन के अधिकार’ को लेकर ऐसा घमासान मचा कि हाथापाई और हंगामे से सरकारी कामकाज ठप हो गया।
रजिस्ट्री ऑफिस बना ‘टीवी सीरियल’ का लाइव सेट!
ग्राम राजापुर निवासी पार्वती देवी पत्नी स्व. छोटेलाल, बड़ी बहू रामादेवी पत्नी रामसिंह के नाम लगभग पौने दो बीघे ज़मीन दान करना चाहती थीं। पर जैसे ही वह शनिवार को उपनिबंधक कार्यालय पहुंचीं, छोटी बहू केसाना पत्नी स्व. अमरेश और उसकी सगी ननद मौके पर आ धमकीं। फिर क्या था – बैनामा से पहले ही बयानबाज़ी शुरू हो गई।
“ये जमीन मेरी है”, “नहीं जी, मेरी है” – तर्कों के तरकश से जैसे जैसे शब्दों के बाण छूटते रहे, रजिस्ट्री ऑफिस रणक्षेत्र में बदलता गया। थोड़ी ही देर में बहनों जैसी बहुएं एक-दूसरे के बाल नोचने पर उतारू हो गईं। सारा माजरा देख रजिस्ट्रार कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और आम जनता कहने लगी – “बाप रे! असली ड्रामा तो यहां चल रहा है!”
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बदोसराय पुलिस को भेजा। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। फिर वही हुआ जो हमेशा होता है – सास ने अपना अंतिम निर्णय सुनाया और बड़ी बहू के नाम ज़मीन का बैनामा लिखवा दिया।
प्रभारी उपनिबंधक बोले
“हम तो समझे थे कि यहां रजिस्ट्री होती है, लेकिन शनिवार को लगा जैसे टीवी का कोई फैमिली ड्रामा लाइव देख रहे हों। खैर, मामला शांत कराया गया और बैनामा हो गया।”