मिलन फाउंडेशन के आयोजन में बच्चियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दिया सामाजिक संदेश
मसौली (बाराबंकी),संवाददाता : बड़ागांव की धरती पर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर जब बेटियों ने रंगमंच पर अपनी आवाज़ बुलंद की, तो दर्शकों का मन गर्व और जागरूकता से भर गया।
मिलन फाउंडेशन के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बालिका शिक्षा और महिला स्वास्थ्य पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख रईस आलम और खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर की। अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बेटियों में बढ़ती जागरूकता समाज के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा, “पढ़ेंगी बेटियां, तभी बढ़ेंगी बेटियां” – यह केवल नारा नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद है। खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक शिक्षित महिला दो परिवारों को शिक्षित करती है। समाज के समग्र विकास के लिए महिला शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य की उपेक्षा नहीं की जा सकती, क्योंकि एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ समाज की नींव रखती है।
अधिकार और जिम्मेदारी की समझ जरूरी: पुलिस
मसौली थाना के उपनिरीक्षक राजकरन सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जितनी जागरूक होगी, समाज उतना ही सशक्त होगा।
दिशा और मोनिका की अगुवाई में प्रस्तुतियां, गर्ल आइकॉन का हुआ चयन
कार्यक्रम के दौरान गर्ल आइकॉन दिशा जायसवाल और मोनिका भारती के नेतृत्व में बच्चों ने नृत्य और नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को सरल और प्रभावशाली तरीके से दर्शाया। उपस्थित जनसमूह ने इन प्रस्तुतियों को खूब सराहा। कार्यक्रम में गर्ल आइकॉन का चयन भी किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम, सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम वर्मा, बीडीसी सदस्य पप्पू गौतम, शाहिद अली, विक्रम गौतम समेत अनेक ग्रामीण और स्थानीय लोग मौजूद रहे।