एफआईआर दर्ज न होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर की अर्जी, एडीजी लखनऊ जोन तक पहुंची शिकायत
बाराबंकी,संवाददाता : राजधानी लखनऊ के अधिवक्ता और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले सैय्यद अज़ाज़ अहमद ने भू-माफियाओं पर जमीन पर जबरन कब्जे और तोड़फोड़ का गंभीर आरोप लगाया है। अधिवक्ता ने इस संबंध में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट, बाराबंकी में धारा 173(4) बी.एन.एस.एस. के तहत अर्जी दाखिल की है।
अधिवक्ता का आरोप है कि ग्राम हराुरी, जनपद बाराबंकी में उनकी खरीदी हुई भूमि (गाटा संख्या 431) पर 31 मई की रात विपक्षीगण स्वप्निल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश वर्मा, हेमलता वर्मा, त्रिप्ती वर्मा समेत 10–15 अज्ञात लोग घुस आए। इन लोगों ने सुरक्षा हेतु लगवाए गए सोलर कैमरे तोड़ डाले, मुख्य द्वार उखाड़ लिया और लोहे की तार, प्री-कास्ट खंभे व सीमेंट की बोरियां चोरी कर लीं।
अधिवक्ता का कहना है कि पूर्व में भी आरोपियों ने उन्हें जमीन सस्ते दामों पर बेचने की धमकी दी थी। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल और एडीजी लखनऊ जोन तक गुहार लगाई, जहां से पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को रिपोर्ट देने का आदेश भी हुआ, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित अधिवक्ता ने कोर्ट से मांग की है कि पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया जाए, जिससे उन्हें न्याय मिल सके।