लाठी-डंडों से घर में घुसकर पीटा, पीड़िता ने हैदरगढ़ कोतवाली में दी तहरीर
बाराबंकी,संवाददाता : हैदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने शनिवार को गंभीर रूप ले लिया। दत्तौली गांव में कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए।
ग्राम दत्तौली निवासी जगराना पत्नी जगजीवन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि विपक्षी गंगा प्रसाद, उसकी पुत्रियां शिवानी और कान्ती तथा पत्नी गंगादेई ने शनिवार शाम करीब चार बजे उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की। हमले में जगराना के सिर पर गंभीर चोटें आईं जबकि उनकी पुत्री शालिनी का दाहिना हाथ टूट गया। दूसरी पुत्री चांदनी भी चोटिल हुई। पीड़िता का कहना है कि शोर मचाने पर जब आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने हैदरगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
























