सिर फाड़कर भागे हमलावर, जिला अस्पताल में भर्ती
बाराबंकी,संवाददाता : थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के धौकलपुर गांव में बुधवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते एक महिला और उसके परिवार पर लाठी-डंडों और बांके से हमला कर दिया गया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धौकलपुर निवासी कामिनी पुत्री शुद्धराम ने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे गांव के ही रामविलास पुत्र रामकरन, रामकुंवर पुत्र रामकरन, अनूप और अंकित पुत्र रामकुंवर घर में घुस आए। सभी लोग पुरानी रंजिश के कारण एक राय होकर लाठी, डंडा और बांका लेकर आए थे। कामिनी, उसकी मां और भाई शिवम व ओमकार को गालियां देते हुए विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी गई।
हमले के दौरान अनूप और अन्य आरोपितों ने लाठी से प्रहार कर महिला के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़िता ने थाना कोतवाली नगर में नामजद तहरीर दी है। इस प्रकरण की पुष्टि करते हुए का. मो. राजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तहरीर की तकनीकी जांच कराई गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।