शव पेड़ से लटकता मिला, जेब से मिला सुसाइड नोट
जैदपुर (बाराबंकी),संवाददाता: थाना क्षेत्र के बलछत गांव में शनिवार सुबह कोटेदार महादेव रावत का शव पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने जब लाश देखी तो तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के दामाद विमल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को महादेव रावत का अपने बेटे से झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान बेटे ने राशन वितरण मशीन भी तोड़ दी थी। विवाद के बाद महादेव ने पुलिस को बुलाया और मामला शांत कराया गया, लेकिन अगले दिन सुबह उनकी लाश पेड़ से लटकती मिली।ग्रामीणों के अनुसार, मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, हालांकि उसमें क्या लिखा है यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है।