भारी मात्रा में सीमेंट की बरामदगी के बाद, भवन को दोबारा सील कर दिया गया
रामनगर-बाराबंकी,संवाददाता : समाचार पत्रों और क्षेत्रीय स्तर पर चर्चाओं के बाद, दलसराय स्थित एक बिल्डिंग में नकली सीमेंट बनाकर बेचने के मामले में चौथे दिन नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ने पहुंचकर भवन स्वामी के रिश्तेदार की मौजूदगी में ताला तोड़ा। पुलिस फोर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच पड़ताल की गई। बिल्डिंग के अंदर करीब 466 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट पाई गई, इसके अलावा कंपनी के द्वारा रिजेक्ट सैकड़ों बोरी सीमेंट की फटी हुई मिली। मौके से हजारों खाली बोरियां भी बरामद हुईं। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कांटा, चाकू, स्टील तस्तरी, छलना, कुप्पा, झाड़ू, बाल्टी भी मिली हैं। दुकानों को सीज कर सीमेंट और बोरियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, और मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को थाना रामनगर के रानी बाजार चौराहे पर राकेश ट्रेडर्स के संचालक ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी थी कि रानी बाजार चौराहे पर स्थित एक भवन में अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से नकली सीमेंट बनाई और बेची जा रही है। सूचना मिलते ही अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने रानी बाजार पहुंचकर बिल्डिंग का निरीक्षण किया, लेकिन बिल्डिंग का ताला बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, और पुलिस ने तीन दिनों तक ताला बंद रखा।
चौथे दिन सोमवार को नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ने अल्ट्राटेक कंपनी के मैनेजर अभिषेक मिश्रा और भवन स्वामी के रिश्तेदार शिव कुमार की मौजूदगी में ताला तोड़वाया और पूरे भवन की जांच की। भारी मात्रा में सीमेंट की बरामदगी के बाद, भवन को दोबारा सील कर दिया गया और मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।