अनुसूचित जाति के परिवार ने दी थाने में तहरीर, कार्रवाई की मांग
बाराबंकी,संवाददाता : थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के गांव पूरे चौबे मजरे गौरा निवासी एक पिता ने गांव के ही युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली हैदरगढ़ में तहरीर दी है। पीड़ित पिता के अनुसार, 10 जुलाई को दोपहर करीब तीन बजे गांव का ही युवक सुरेंद्र यादव घर में घुस आया और घर में अकेली मौजूद उसकी 19 वर्षीय पुत्री के साथ जबरन छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर पीड़िता का भाई और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन इस बीच सुरेंद्र के साथ उसका भाई अरविंद यादव भी आ गया और मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के भाई को जातिसूचक शब्दों के साथ धमकाया गया और परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
रात में किया अगवा, दी जान से मारने की धमकी
रात करीब 10 बजे जब युवती शौच के लिए बाहर निकली, तब सुरेंद्र अपने एक अन्य साथी के साथ युवती को जबरन उठा ले गया। आरोप है कि उसे पूरे दिन बंधक बनाकर रखा गया और फिर अगले दिन रात में गांव के बाहर लाकर छोड़ दिया गया। युवती को धमकाया गया कि अगर उसने कुछ बताया तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
खुलेआम घूम रहे आरोपी, पीड़ित परिवार दहशत में
पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों के खुलेआम गांव में घूमने से पूरा परिवार डरा-सहमा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।