गरीबी, शिक्षा, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर वक्ताओं ने जताई चिंता, किसानों की समस्याओं को लेकर भी उठाई आवाज़
बाराबंकी,संवाददाता : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय कामरेड रामदुलारे यादव की श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर गंभीर चिंता जताई। इस मौके पर पार्टी के सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि देश में गरीबी की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और प्राथमिक शिक्षा के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 5000 प्राइमरी स्कूल बंद किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों की साक्षरता पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हो गई है। काँवड़ यात्रा के नाम पर अराजकता फैल रही है और शासन-प्रशासन उसकी अनदेखी करते हुए पुष्पवर्षा कर रहा है। पार्टी के कोषाध्यक्ष शिव दर्शन वर्मा ने देश में फैले भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के करीबी भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे आम जनता का भरोसा टूट रहा है। किसान सभा के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है और उन्हें नैनो यूरिया की जबरन बिक्री का सामना करना पड़ रहा है।
पार्टी नेता मुनेश्वर प्रसाद ने स्वर्गीय रामदुलारे यादव के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे जीवनपर्यंत पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे। नेत्रहीन होने के बावजूद उन्होंने जनसरोकार के मुद्दों पर गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। श्रद्धांजलि सभा में जितेंद्र श्रीवास्तव ‘जित्तू भैया’ ने कविता के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनकी पत्नी और पुत्री भी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहीं। सभा में दीपक शर्मा, संदीप तिवारी, ज्ञानेश्वर वर्मा, योगेंद्र सिंह, ओमप्रकाश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय रामदुलारे यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।