पुलिस ने दिखाई तत्परता, हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक को धर दबोचा
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी,संवाददाता : कस्बे के मुख्य चौराहे के निकट एक गन्ने के ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय राधेश्याम वर्मा के रूप में हुई है, जो रामनगर क्षेत्र के ग्राम देवली के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, राधेश्याम वर्मा बाइक से रामनगर से बदोसरांय कुछ सामान लेने आए थे। जैसे ही वह चौराहे से कुछ कदम आगे बढ़े, पीछे से आ रहे गन्ने के ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और बदोसरांय से आगे मरकामऊ के पास चालक और ट्रक को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही, चालक और ट्रक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।