एडीएम व एएसपी दक्षिणी ने की पुष्पांजलि अर्पित, श्रद्धालुओं ने कहा – ऐसा दृश्य पहली बार देखा
बाराबंकी,संवाददाता : सावन के पावन अंतिम सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बना, जब श्रद्धालुओं की भीड़ पर हेलीकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा कर आस्था को नमन किया गया। मंदिर के ऊपर आसमान से जब फूल बरसे, तो पूरा वातावरण ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के नारों से गूंज उठा। यह अनूठा दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गया। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत इस आयोजन में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने हेलीकॉप्टर से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बाबा अवसानेश्वर का अभिनंदन किया।
भक्तों ने कहा – पहली बार देखा ऐसा आयोजन

हजारों शिवभक्तों की उपस्थिति में जब मंदिर पर फूलों की वर्षा हुई, तो हर चेहरा श्रद्धा से खिल उठा। महिलाओं, बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों ने इस ऐतिहासिक क्षण को कैमरे में कैद किया और इस अलौकिक अनुभव को जीवन की अमूल्य स्मृति बताया। लोगों ने कहा कि यह दृश्य उन्हें कांवड़ यात्रा या तीर्थ स्नान से कम नहीं लगा।
सुरक्षा और व्यवस्थाएं रहीं चाक-चौबंद
इस अवसर पर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की सघन तैनाती रही। स्वास्थ्य, पेयजल, रूट डायवर्जन और साफ-सफाई की पूरी निगरानी प्रशासनिक अमले द्वारा की गई। प्रशासन की इस नई पहल ने न सिर्फ भक्तों को आकर्षित किया बल्कि जिलेभर में इस अनोखे आयोजन की चर्चा छा गई।

प्रशासनिक पहल की मिल रही सराहना
शिवभक्तों के इस विराट आयोजन में पुष्पवर्षा जैसे अभिनव प्रयास की जिलेभर में सराहना हो रही है। श्रद्धालुओं ने अधिकारियों के इस भावात्मक जुड़ाव को आस्था और प्रशासन के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।