वातावरण में गूंजती संत वाणी ने भक्तिमय किया माहौल
बाराबंकी, संवाददाता: श्री गुरू गोबिद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर्व पर शनिवार को शहर में पंच प्यारों की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा लाजपतनगर स्थित गुरूद्वारा में देर शाम को समाप्त हुई। यहां लंगर का आयोजन किया गया। बता दें कि भगवा रंग के परिधानों संग नीले रंग की पगड़ी पहने खुली कृपाण लेकर चलते पंजप्यारे, रास्ते को साफ कर उसपर पुष्प वर्षा करती महिलाएं व युवाओं द्वारा किए गए विभिन्न करतब ने शोभा यात्रा को शीर्ष पर पहुंचा दिया। इस दौरान शाही सवारी पालकी और वातावरण में गूंजती संत वाणी ने वहां माहौल भक्तिमय कर दिया।। आर्केस्ट्रा पार्टी तथा लखनऊ से आई संगत ने शोभायात्रा में जस कीर्तन किया।रास्ते में विधायक सुरेश यादव, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा, विनोद गाबा, चरनजीत गाबा, आदि ने शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। शाही सवारी गुरुद्वारा परिसर से शुरू होकर छाया चौराहा, राजकमल, धनोखर होते हुए फिर से गुरुद्वारा पहुंची। यहां पर लंगर का प्रसाद बांटा गया और आतिशबाजी हुई। इस मौके पर सेवादार सरदार राजदीप सिंह, प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, चरनजीत सिंह, जसबीर सिंह, सुमित्रा कौर, रंजीत कौर सहित सैकड़ो की संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।