हादसे से लगभग 20 मिनट बाधित रहा रेल मार्ग
रामसनेहीघाट-बाराबंकी, संवाददाता: लखनऊ-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गई।जिससे ट्रेन से कट कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में पतुलकी गांव के पास की है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह नौ बजे वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही थी। इस दौरान दरियाबाद रेलवे स्टेशन से दस किलोमीटर दूर अयोध्या की तरफ ट्रेन के सामने एक किशोरी ने अचानक छलांग लगा दी। वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट के अनुसार उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाई मगर युवती इंजन के नीचे फंसकर कट चुकी थी। कुछ देर में युवती की पहचान पतुलकी गांव के निवासी लवकेश की पुत्री नैंसी (15) के रूप में हुई। घटना के बाद वंदे भारत ट्रेन पांच मिनट तक रुकी रही। लेकिन मार्ग बाधित होने के कारण पीछे सियालदाह एक्सप्रेस को भी 20 मिनट रोकना पड़ा। दरियाबाद के कोतवाल मनोज सोनकर ने बताया कि प्रथमदृष्टया किशोरी ने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।