एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान ने पर्यावरण, शिक्षा व स्वच्छता का फैलाया संदेश

बाराबंकी,संवाददाता : स्वतंत्रता दिवस-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ साइकिल रैली ने दो दिनों में लगभग 110 किलोमीटर की प्रेरणादायक यात्रा पूरी कर पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया। इस अभियान में राजभवन लखनऊ से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान देवा, बंकी व हरख क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिन्हें बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सराहा।
देवा से हरख तक हरियाली और जागरूकता की मिसाल

राजभवन के अधिकारियों की यह साइकिल रैली देवा से प्रारंभ होकर बंकी होते हुए हरख तक पहुँची। इस दौरान तीन कस्तूरबा विद्यालयों में कुल 600 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, छात्राओं से संवाद, व हस्ताक्षर जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसरों में नीम, जामुन, मौलश्री, सहजन, छितवन, बॉटल ब्रश, अमरूद जैसे पौधों का रोपण किया गया।
राजभवन अधिकारियों ने छात्राओं को दिया मार्गदर्शन
राजभवन से पधारे वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यालय की छात्राओं से कक्षाओं में सीधे संवाद किया। अनुशासन, शिक्षा में रूचि और आत्मविश्वास देखकर उन्होंने छात्राओं की सराहना की और उन्हें राजभवन भ्रमण का निमंत्रण भी दिया। अधिकारियों ने बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने, पर्यावरण की रक्षा करने, और सफाई को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बच्चों ने इन संवादों को “अनमोल अनुभव” बताते हुए खुले दिल से सराहा।
हरख में कार्यक्रम का समापन, हुआ भव्य स्वागत

31 जुलाई को प्रातः साइकिल रैली का समापन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरख में हुआ। विद्यालय की प्रभारी साधना सिंह, बीईओ हरख अश्विनी प्रताप सिंह, बीडीओ हरख प्रीति वर्मा, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, जिला समन्वयक पुनीत श्रीवास्तव, बीईओ बंकी चंद्रशेखर यादव, बीईओ देवा सुनील कुमार गौड़, तहसीलदार नवाबगंज भूपेंद्र विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार सहित शिक्षा विभाग और प्रशासन से जुड़े अधिकारी, तथा कस्तूरबा विद्यालय हरख का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने रैली दल का पारंपरिक स्वागत किया और पौधरोपण, स्वच्छता तथा संवाद सत्र में भाग लिया।
हस्ताक्षर अभियान और प्रेरक संवाद बने आकर्षण का केंद्र
विद्यालयों में पर्यावरण, स्वच्छता और शिक्षा पर केंद्रित हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही बालिकाओं ने राजभवन अधिकारियों से संवाद कर अनेक प्रेरणादायक अनुभव साझा किए और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।
ये रहे प्रमुख सहभागी अधिकारी
पुनीत द्विवेदी (IPS), एडीजे टू गवर्नर यूपी,डॉ. नरेंद्र देव, चिकित्साधिकारी राजभवन, अनुराग यादव, राजपरिवार नियंता, डॉ. रईस अहमद, फिजिशियन राजभवन, मनोज सिंह, विमल सिंह – नोडल अधिकारी साइकिल रैली, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, SDM नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, BDO हरख प्रीति वर्मा, BDO देवा डॉ. नेहा शर्मा, BDO बंकी डॉ. संस्कृता मिश्रा, BEO – अश्विनी प्रताप सिंह (हरख), चंद्रशेखर यादव (बंकी), सुनील गौड़ (देवा), सुषमा सेंगर, जैनेंद्र गुप्ता, दिव्यांग समन्वयक पुनीत श्रीवास्तव, वन विभाग से मयंक सिंह, CHC देवा से डॉ. जावेद हसन वेग व उनकी टीम, कस्तूरबा विद्यालय हरख, बंकी, देवा की प्रभारी, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं
एक रैली, अनेक संदेश
राजभवन द्वारा संचालित यह अभियान सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि जनजागरण की एक अनोखी पहल बन गया है। बालिकाओं में आत्मबल का संचार हुआ, समाज में हरियाली और स्वच्छता के प्रति चेतना जगी और साइकिल रैली ने यह सिद्ध किया कि छोटी-सी पहल भी बड़ा परिवर्तन ला सकती है।