मार्गदर्शन के साथ साथ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन से संबंधित जानकारी भी देंगे
अयोध्या,संवाददाता : उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रमुख स्थानों पर सूचना देने वाले ‘कियोस्क’ लगाने की नई पहल शुरू की है। अधिकारियों के अनुसार, ये ‘कियोस्क’ राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों के खुलने का समय, दूरी और अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
इस पहल के तहत, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों सहित चार प्रमुख स्थानों पर सूचना देने वाले ‘कियोस्क’ लगाए जाएंगे। ये ‘कियोस्क’ न केवल मार्गदर्शन प्रदान करेंगे बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन से संबंधित जानकारी भी देंगे। अयोध्या तीर्थ विकास प्राधिकरण इस परियोजना को लागू करने के लिए काम कर रहा है और यदि यह सफल रहती है तो इसे अन्य स्थानों पर भी विस्तार किया जाएगा।
प्रत्येक ‘कियोस्क’ की लागत लगभग 2.5 लाख रुपये होगी। अयोध्या तीर्थ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संतोष शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक और जानकारीपूर्ण अनुभव प्रदान करना है। ये ‘कियोस्क’ आगंतुकों को मंदिरों और अन्य अहम स्थानों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे उनकी यात्रा सुगम होगी। यह पहल अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी योगदान देगी।” इन ‘कियोस्क’ में एक ‘टचस्क्रीन इंटरफेस’ होगा, जिससे लोग आसानी से जानकारी तक पहुँच सकेंगे। साथ ही, वॉयस कमांड सुविधा और क्यूआर कोड स्कैनर भी जोड़ा जाएगा, जिससे आगंतुक सीधे अपने मोबाइल पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। संतोष शर्मा ने यह भी बताया कि निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने के लिए इन ‘कियोस्क’ को इंटरनेट कनेक्टिविटी और पावर बैकअप जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।