भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित आधुनिक शिक्षा विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा
अयोध्या, संवाददाता : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 16 जनवरी को अयोध्या आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर वह महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय परिसर में पूज्य महर्षि महेश योगी जी की 109वीं जयंती के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की 35 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगी।
कार्यक्रम के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित आधुनिक शिक्षा विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों पर विचार-विमर्श होगा। राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पुलिस अधीक्षक नगर के साथ महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई एवं सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। प्रशासन का उद्देश्य कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और गरिमामय ढंग से संपन्न कराना है।
























