होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे में बुकिंग तेज, कारोबार में आई तेजी
अयोध्या,संवाददाता : रामनगरी अयोध्या एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के रंग में रंगने को तैयार है। 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह में देश-विदेश से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला बड़ा धार्मिक आयोजन होगा, जिसमें करीब 10 हजार मेहमान, संत-महात्मा और वीआईपी शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर के होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे में बुकिंग की होड़ मची हुई है। लंबे समय बाद व्यापारियों के चेहरों पर फिर से रौनक लौट आई है।
21 से 25 नवंबर तक चलेगा समारोह, आठ मंदिरों पर फहराए जाएंगे भगवा ध्वज
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, यह आयोजन 21 से 25 नवंबर तक चलेगा। समारोह का मुख्य आकर्षण होगा — 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित आठ मंदिरों के शिखरों पर भगवा ध्वज फहराना। इस कार्यक्रम की घोषणा होते ही अयोध्या में पर्यटन का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। शहर के होटल, धर्मशाला और होम स्टे में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि बड़े होटलों ने समारोह के आसपास की तिथियों में कमरों के रेट दोगुने कर दिए हैं।
होटल व्यवसायियों की मिली मुस्कान
स्थानीय होटल व्यवसायी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में पर्यटक संख्या घटने से कारोबार धीमा था। लेकिन समारोह की घोषणा के बाद से ऑनलाइन बुकिंग की बाढ़ आ गई है। 21 से 25 नवंबर के बीच अधिकांश होटल और होम स्टे लगभग फुल बुक हो चुके हैं। होम स्टे संचालक बी.एन. मिश्र ने बताया कि विदेशी पर्यटक भी राम मंदिर के दर्शन के लिए बुकिंग करा रहे हैं। देशभर से श्रद्धालु ऑनलाइन स्लॉट लेकर आवास बुकिंग के लिए संपर्क कर रहे हैं।
व्यापारियों का बढ़ा उत्साह, बाजारों में आई रौनक
रामनगरी के व्यापारियों में उत्साह चरम पर है। राम मंदिर के आसपास के बाजारों में पूजा सामग्री, मिठाई, स्मृति चिन्ह और पारंपरिक वस्त्रों की बिक्री में लगभग 50% की वृद्धि दर्ज की गई है। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अयोध्या धाम के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि समारोह के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए व्यापारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा, “यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि आर्थिक पुनरुत्थान का प्रतीक बनेगा। अयोध्या में स्थानीय रोजगार और कारोबार दोनों को नई ऊर्जा मिलेगी।” व्यापारी नेता राकेश गुप्ता ने बताया कि दीपावली से व्यापार में तेजी आई है और उम्मीद है कि नवंबर के आयोजन से लेकर माघ मेला तक बाजारों में रौनक बनी रहेगी।





















