महाकुंभ के चलते लाखों की भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री ने लोगों से किया निवेदन
लखनऊ, संवाददाताः प्रयागराज महाकुंभ के चलते आयोध्या में दर्शनाथियों की संख्या एक दिन में तीस लाख पार कर गई है, जबकि पिछले तीन महीने का रिकॉर्ड भी लगभग तीस लाख के क़रीब ही है। यानी मंदिर प्रशासन के साथ पुलिस-प्रशासन को जो पिछले तीन महीने में मशक़्क़त करनी पड़ी वो इधर एक दिन में ही पूरी करनी पड़ रही है। लाखों की भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय की ने भक्तजन से जय श्री राम करते हुए अपील की है कि प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है की 10 करोड लोग 29 जनवरी को प्रयागराज में गंगा में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों प्रकार से भक्तजन प्रयाग से अयोध्या आ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। अयोध्या धाम की आबादी एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है और भक्तों को परेशानी का कारण बन रहा है। परिणाम स्वरूप किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आवश्यक हो गया है कि भक्तों को अधिक पैदल चलाना पड़ रहा है। अतः निवेदन है कि पास पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने अयोध्या पधारें ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त आसानी से रामलला के दर्शन कर सकें, इससे सभी को सुविधा होगी, वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी । मौसम भी अच्छा हो जाएगा।