बंगलुरू से आ रही थी आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट, सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में डाला डेरा
लखनऊ: अयोध्या आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। दीपोत्सव से ठीक पहले इस तरह की सूचना को सुरक्षा एजेंसियों ने भी गंभीरता से लिया और तुरंत एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ जांच शुरू हो गई। पूरी अयोध्या में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। यहां एयरपोर्ट बने अभी सालभर नहीं हुआ और बम की ये दूसरी सूचना है। इस बार भी बम निरोधक दस्ते के साथ सुरक्षा अधिकारियों ने फ्लाइट की चेकिंग की, लेकिन बम कहीं नहीं पाया गया। जिसके बाद यात्रियों के साथ एयरपोर्ट आथॉरिटी ने राहत की सांस ली। बम की सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को किसने दी, यह फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
15 अक्टूबर को भी मिली थी बम की सूचना
15 अक्टूबर को जयपुर से अयोध्या आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। फ्लाइट में छानबीन की गई, लेकिन उसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला। तब जाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राहत की सांस ली थी। लेकिन पुन: बम्र से उड़ाने की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।