महाकुंभ के दौरान व्यवस्थाओं को ठीक से ना संभाल पाने की वजह से उनपर उठ रहे है सवाल
अयोध्या,संवाददाता : उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानपरिषद में सपा पर जोरदार हमला बोला। इस पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने पलटवार करते हुए सीएम योगी की विचारधारा पर सवाल उठाए।
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा, “योगी आदित्यनाथ का जो विचारधारा है, वह किसी साधू-संत या किसी योगी की विचारधारा नहीं हो सकती। यह विचारधारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी नहीं हो सकती। उत्तर प्रदेश में गंगा-जमुनी तहजीब है, और यह प्रदेश हमेशा एकता और भाईचारे का प्रतीक रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “लगता है योगी बाबा कुछ डिस्टर्ब हैं, इसलिए अनाप-सनाप बोल रहे हैं। उनके भाषण और विचार सुनकर ऐसा नहीं लगता कि वह किसी योगी या साधू सन्यासी या उत्तर प्रदेश जैसे विशालतम प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।”
बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानपरिषद में कहा, “समाजवादी पार्टी का नेता, आपका विधायक। घोषणा करो न उस कम्बख्त को निकालो पार्टी से और उसे एक बार उत्तर प्रदेश भेज दीजिए, बाकी इलाज हम अपने आप करवा लेंगे।” अवधेश प्रसाद सिंह ने योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि वह महाकुंभ के दौरान व्यवस्थाओं को ठीक से नहीं संभाल पाए, जिसके चलते उन पर सवाल उठ रहे हैं।उत्तर प्रदेश में सपा और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, और इस विवाद ने सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है।