पीएम के लिए कड़ी सुरक्षा में बनाए गए विशेष इंतजाम
अयोध्या,संवाददाता : श्री राम मंदिर के भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों के लिए जलपान और खानपान का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। सबसे खास व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए की गई है, जिसकी तैयारी कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। पीएम और पीएमओ के लिए कुल 50 प्रकार के खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध रहेंगे, जिनमें 33 प्रकार केवल वेलकम ड्रिंक होंगे। पीएम की खाद्य सामग्री महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चॉपर द्वारा साकेत महाविद्यालय तक लाई जाएगी। विशेष बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के भोजन ग्रहण करने का कोई कार्यक्रम नहीं है; वे केवल प्रसाद और जल ग्रहण करेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के लिए भी अलग से विशिष्ट व्यवस्था की गई है।
वेलकम ड्रिंक से लेकर ड्राई फ्रूट तक—लंबी सूची तैयार
सहायक आयुक्त (खाद्य) मानिक चन्द्र सिंह ने बताया कि पीएमओ के लिए सॉफ्ट पीपी जूस, टेंडर कोकोनट वाटर, फ्लेवर्ड मिल्क, वेज पकौड़े, टोमैटो कैचअप, इंडियन स्वीट, मिनरल वाटर, कोक-केन, स्प्राइट-केन, फैंटा-केन, मुरमुरा और ड्राई फ्रूट शामिल हैं। कुल मिलाकर 50 से अधिक प्रकार के स्नैक्स व पेय उपलब्ध रहेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री के लिए केवल प्रसाद ग्रहण करने की आधिकारिक जानकारी है।
तीन चरणों में होगी खाद्य सामग्री की सुरक्षा जांच
PMO के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले सभी खाद्य पदार्थ तीन चरणों में परीक्षण से गुजरेंगे। हर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ एक चिकित्सक और एलआईयू तैनात रहेगी। ग्रीन रूम में तीन स्तर की जाँच के बाद, अंतिम परीक्षण SPG द्वारा किया जाएगा। SPG की अनुमति के बाद ही किसी भी खाद्य वस्तु को परोसने की अनुमति मिलेगी।
खान-पान की सुरक्षा के लिए 30 अधिकारी तैनात
प्रधानमंत्री मोदी लगभग 3–4 घंटे अयोध्या में रहेंगे और उनका रोड शो भी प्रस्तावित है। वीवीआईपी सूची में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं। अतिथियों के खानपान में किसी भी चूक से बचने के लिए कुल 30 खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं,
जिनमें 10 स्थानीय और 20 अधिकारी अन्य जनपदों से भेजे गए हैं।
























