अमेठी के दुर्गापुर गांव में फैली दहशत, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

अमेठी,संवाददाता : पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घरेलू विवाद के दौरान करीब सुबह 9 बजे छोटे भाई दिनेश वर्मा ने अपने बड़े भाई राकेश वर्मा (50) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांववालों के अनुसार, राकेश वर्मा शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी पीपरपुर श्री राम पाण्डेय का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।























