हादसे के बाद चालक अज्ञात वाहन सहित मौके से फरार
अमेठी,संवाददाता : मौसेरी बहन की शादी में प्रतापगढ़ से आए बाइकसवार युवक की जामो-भादर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। राहगीरों ने देर रात उसे देखा और पुलिस को सूचना दी। पीआरवी कर्मियों ने एंबुलेंस से जख्मी युवक को सीएचसी भादर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रतापगढ़ के अंतू के डंगरी गांव निवासी अनीश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा भाई मनीष बुधवार को भीमी गांव में मौसी प्रेमा देवी की बेटी मीना की शादी में शामिल होने आया था। रात में हल्दी और मेंहदी की रस्म पूरी होने के बाद वह बाइक से गांव लौट रहा था। बालीपुर डूहिया गांव के पास उसकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।























