बड़ी बेटी ममता की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
अमेठी,संवाददाता : गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के लड़ियापुर मजरे चंदई पुर गांव निवासी राम अजोर सुबह घर पर थे तभी पत्नी लखराजी ने गेहूं को पिसाने की बात कही इसी बात को लेकर विवाद हो गया शराब के नशे में धुत राम अजोर ने इस बात पर धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया। मां को बचाने आई 18 वर्षीय बेटी अमिता भी पिता के हमले का शिकार हुई। इसके बाद मां-बेटी ने मिलकर लाठी-डंडों से राम अजोर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद अमिता ने लखनऊ में रह रही अपनी बड़ी बहन ममता को सूचना दी। करीब तीन घंटे तक शव घर में पड़ा रहा। आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी नहीं हुई। बड़ी बेटी ममता के आने पर पुलिस को सूचित किया गया। वहीं एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया घरेलू विवाद में मां-बेटी ने व्यक्ति को पीटा था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बड़ी बेटी ममता की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा।