प्रातःकाल गणपति वंदना, भजन, पूजन तथा संध्या आरती के पश्चात वितरित किया जायेगा प्रसाद
अमेठी,संवाददाता : गणेश चतुर्थी के पूर्व मंगलवार को रामगंज कस्बा भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गणेश पूजा समितियों द्वारा गणपति बप्पा की प्रतिमाएं पूजा पंडालों में स्थापित की गईं। भजनों की स्वर-लहरियों और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। गणेश प्रतिमा लाने के दौरान श्रद्धालुओं और पूजा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर झाड़ू लगाकर एवं जल छिड़काव कर गणपति का स्वागत किया। इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और डीजे पर भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी।
रामगंज में सजा च गणेश पूजा समिति का भव्य पंडाल
अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर स्थित रामगंज में च गणेश पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल सजाया गया है। प्रतिमा पहले ही दो दिन पूर्व आ गई थी, परंतु विधिवत प्राणप्रतिष्ठा 27 अगस्त को की जाएगी। इस अवसर पर समिति द्वारा बताया गया कि इको फ्रेंडली (मिट्टी की बनी) गणेश प्रतिमा पांच दिनों के लिए स्थापित की जाएगी।
प्रत्येक दिन प्रातःकाल गणपति वंदना, भजन, पूजन तथा संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। इको फ्रेंडली प्रतिमा का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना है, जिससे विसर्जन के समय नदियों व तालाबों पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े।
सामाजिक सहभागिता और उत्सव का रंग
पूजन समारोह में प्रमुख रूप से आशीष मोदनवाल, अमन जायसवाल, सूरज, ओमप्रकाश, मुन्ना सोनी, मोहन, आनंद जायसवाल, धर्म प्रकाश, दिलीप विश्वकर्मा सहित कई श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।