लखनऊ और रानीगंज टीमों ने दर्ज की शानदार जीत

अमेठी,संवाददाता : गाजीपुर स्थित खेल मैदान पर आयोजित श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पहला मैच कादीपुर और लखनऊ की टीमों के बीच खेला गया। लखनऊ के कप्तान विजय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
कादीपुर की टीम निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 61 रन बनाते हुए मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में सत्यम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 गेंदों में 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। उनके इस शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
रानीगंज ने स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 36 रनों से हराया

दूसरा मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और रानीगंज (प्रतापगढ़) की टीमों के बीच खेला गया। रानीगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम संघर्ष करती नजर आई और 12 ओवर में 118 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। इस तरह रानीगंज ने यह मुकाबला 36 रनों से जीत लिया।

आयोजन स्थल पर मौजूद रहे गणमान्य लोग
मैच के दौरान आयोजन मंडल के सदस्यों के साथ नीरज सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
























