बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर विद्यालयी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
अमेठी, संवाददाता : नववर्ष के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव ने क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में शैक्षणिक कार्यों, निपुण भारत मिशन तथा कम्पोजिट ग्रांट के उपभोग की प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों में रंगाई-पुताई का कार्य 26 जनवरी से पूर्व पूर्ण कराने, यू-डायस पोर्टल पर सभी बच्चों की अपार आईडी जारी करने, कर्मयोगी पोर्टल पर सभी कार्मिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा सभी निर्धारित कोर्स समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों का निपुण आकलन नियमित रूप से किए जाने पर बल दिया।
उन्होंने उल्लास एप पर निरक्षरों के सर्वे का कार्य दो दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, पिछले वित्तीय वर्ष में उपभोग की गई कम्पोजिट ग्रांट का डाटा अपलोड करने तथा चालू वित्तीय वर्ष में भी कम्पोजिट ग्रांट का समय से उपभोग सुनिश्चित करते हुए सभी अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिए। बैठक में शारदा पोर्टल, समर्थ एप तथा एलबीड़ी लैब से संबंधित कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के जन्मदिन मनाने एवं उनके लिए अतिरिक्त शैक्षिक गतिविधियों के आयोजन पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में असाधारण क्षमताएं होती हैं। उनकी क्षमता का संवर्धन करना शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। विद्यालय में अच्छा कार्य करने से शिक्षक स्वयं संतोष का अनुभव करेंगे, जिससे अभिभावकों के बीच विद्यालय की सकारात्मक छवि बनेगी। बैठक में सभी एआरपी उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्वालिटी कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार, अनिल यादव, संजीव कुमार, सतीश शर्मा, रोहित प्रताप सिंह, सी.बी. तिवारी, चिंतामणि तथा राजेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
























