छात्रों ने दीं गीत-संगीत की प्रस्तुतियां
अमेठी, संवाददाता : कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम के छात्र-छात्राओं ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के सैटेलाइट कैम्पस का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी, कंप्यूटर साइंस लैब और विभिन्न प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया।
फूड साइंस टेक्नोलॉजी लैब में छात्रों ने बेकरी उत्पादों और व्यंजनों के निर्माण और टेस्टिंग की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने गीत-संगीत प्रस्तुतियां भी दीं और इस अवसर पर कैम्पस के स्टाफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शैक्षिक भ्रमण के बाद छात्र-छात्राओं ने स्वामी परमहंस आश्रम टीकरमाफी का दौरा किया। यहां उन्होंने स्वामी जी की समाधि, हनुमानगढ़ी और पंचदेव मंदिर के दर्शन किए और महंत स्वामी दिनेशानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
संस्थान में बच्चों का स्वागत कंप्यूटर साइंस विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रवीन्द्र नाथ और अन्य प्रोफेसरों ने किया। फूड साइंस टेक्नोलॉजी विभाग की हेड डॉ. कोमल सिंह और अन्य प्रोफेसरों ने बच्चों को टॉफियां खिलाकर उत्साहवर्धन किया। भ्रमण के दौरान बीएससी छात्रा शुभी शुक्ल, सच्ची दूबे और अभिषेक यादव ने गाइड का रोल निभाया। शुभी शुक्ल ने छात्रों के लिए एक मनोरंजक खेल भी आयोजित किया।
कैम्पस की ओर से डॉ. आदित्य, डॉ. शंकर कुमार लाल और रवि सिंह मौजूद रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक शिव सिंह, सहायक अध्यापक संजीव कुमार, देवांशु सिंह, अवनीश वर्मा, विजय प्रताप यादव, गणेश प्रसाद शर्मा और श्रीमती लालती देवी छात्र-छात्राओं के साथ भ्रमण में शामिल रहे।























