मतदाता सूची में नाम सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

अमेठी,संवाददाता : बिकास खण्ड भादर के बड़ा इस्माइलपुर गांव निवासी समाजसेवी अनुभव सिंह लालू ने मंगलवार को वार्ड नंबर 31 में ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से अलाउंस कर तथा अपने साथियों के साथ घर-घर जाकर ‘SIR जागरूकता अभियान’ चलाया। ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए उन्होंने लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम सुरक्षित रखने, सही जानकारी भरने और समय पर फॉर्म जमा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की— अपना-अपना वोट बचाओ, ख़ुद फ़ॉर्म भरो तथा दूसरों का भी भरवाओ। अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों व युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जिससे पूरे क्षेत्र में जागरूकता का संदेश तेजी से फैलता दिखा।
























