मुख्य अतिथि सीता देवी ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
अमेठी,संवाददाता : ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, अमेठी परिसर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीता देवी, कावा अध्यक्षा उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मोंटेसरी स्कूल के बच्चे, उनके अभिभावक तथा कैम्पस में निवासरत परिवारजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदया के स्वागत एवं अभिनंदन के साथ हुआ। इसके पश्चात उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों एवं अभिभावकों ने भी श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की।

पूजा के उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती सीता देवी ने माँ सरस्वती पूजा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पूजा मन में एकाग्रता, ज्ञान एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण कर, पीले फलों एवं पीले मिष्ठान से माँ सरस्वती की विशेष रूप से पूजा की जाती है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदया ने उपस्थित सभी लोगों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
























