टप्पेबाज़ों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है
अमेठी,संवाददाता : जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरहा के पास गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे पल्सर सवार टप्पेबाज़ों ने गैस एजेंसी के ड्राइवर से ₹12,500 की नकदी ठग ली और फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंश लक्ष्य गैस एजेंसी, टीकरमाफी का एक डिलीवरी वाहन सप्लाई देकर वापस लौट रहा था। वाहन चालक लवकुश के पास एजेंसी से वसूली की गई नकद राशि थी। उसी दौरान काली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वाहन के समीप पहुंचे और स्वयं को एजेंसी मालिक रोहित पांडेय का रिश्तेदार बताते हुए ₹12,500 मांगे। उन्होंने कहा कि उन्हें तत्काल नकदी की आवश्यकता है और वे तुरंत पेटीएम से भुगतान कर देंगे।
ड्राइवर लवकुश ने जैसे ही रुपये दिए, बाइक सवार युवक तेजी से मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब ड्राइवर को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने तत्काल घटना की सूचना एजेंसी व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पीपरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच जारी है और टप्पेबाज़ों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है।