खेत-खलिहान से चेन्नई सुपर किंग्स तक का सफर

अमेठी,संवाददाता : आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में शामिल हुए ऑलराउंडर प्रशांत वीर तिवारी के गूजीपुर स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
24 नवंबर 2005 को जन्मे प्रशांत ने क्रिकेट की शुरुआत गांव में अपने भाई और दोस्तों के साथ खेत-खलिहानों में खेलते हुए की। उनके पहले गुरु डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में तैनात गालिब अंसारी रहे। कक्षा आठ के बाद वर्ष 2017 में उनका चयन मैनपुरी स्टेडियम के छात्रावास में हुआ।

इसके बाद प्रशांत क्रिकेट की बेहतर तैयारी के लिए सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक क्रिकेट एकेडमी जॉइन कर लगभग दो वर्षों तक नियमित अभ्यास किया। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण उन्हें घर लौटना पड़ा। इस दौरान घर के बगल में ही पक्की प्रैक्टिस पिच बनवाई गई, जहां करीब दो वर्षों तक कड़ी मेहनत की। यही पिच उनके करियर के लिए किंगमेकर साबित हुई।

वर्तमान में गुजरात में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कानपुर में शिविर लगा हुआ है, जहां प्रशांत अभ्यास कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार 24 दिसंबर को उनका मैच प्रस्तावित है।

प्रशांत की इस सफलता पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनके पिता से फोन पर बात कर बधाई दी। वहीं बुधवार सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल ने उनके घर पहुंचकर पिता रामेंद्र तिवारी एवं अन्य परिजनों को शुभकामनाएं दीं।
























